Katni News : चुनाव खत्म अब शिक्षक विद्यालयों में पढ़ाएं, अनुपस्थिति पर कार्रवाई-शिक्षा अधिकारी

कटनी :विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान बिना किसी कारण के शाला में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि स्थानीय निर्वाचन कार्य संपन्न होने के बाद जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य विधिवत प्रारंभ हो चुका है। निरीक्षण के दौरान बिना विधिक कारण के अनुपस्थित पाए जाने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षाधिकारी ने कहा है कि प्रथम बार अनुपस्थित पाए जाने पर दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाएगी और यदि दूसरी बार शिक्षक अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की जाएगी। उन्होंने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों से अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का सतत निरीक्षण करने और अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों पर करवाई सुनिश्चित करे  |

Post a Comment

Previous Post Next Post