Katni News: शीतल जल पीकर बाबा के भक्त हुए तृप्त

कतारबद्ध श्रद्धालुओं को नमामि गंगे के सदस्यों ने पिलाया जल 
कटनी: बाबा को प्रिय सावन मास के तीसरे सोमवार काशी बम-बम हो गई। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा ।  गर्मी और उमस से व्याकुल भक्तों को नमामि गंगे ने शीतल जल पिलाकर तृप्त किया । नमामि गंगे टीम का सेवा भाव देख श्रद्धालु गदगद हो गए। शीतल जल पीने के बाद भक्ति भाव से विभोर सभी भक्त जनों ने बाबा भोलेनाथ  उद्घोष करते हुए संस्था के सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए आभार जताया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि बाबा भोले बड़े दयालु हैं। शिव शंकर जनकल्याणकारी हैं । महादेव जन-जन के देवता हैं। जन सहायता ही भगवान शिव का एकमात्र लक्ष्य है । कहा कि श्रद्धालुओं को शीतल जल पिलाकर हमने बाबा के संदेश जन सहायोग को अपनाने का पालन किया है । ईश्वर का कार्य समझ कर जब हम सहायता करते हैं, तब वह 'सेवा' बन जाता है। सेवा ही पुण्य का काम है। आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, पुष्पलता वर्मा, सुनीता जायसवाल, रीता पटेल, गीता सचदेवा , सूर्यांशु शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post