Katni News: विद्यार्थी परिषद ने किया पौधा रोपण

विकासार्थ विद्यार्थी आयाम के द्वारा लगाए 1 मिनट में 1000 पौधे

कटनी। वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के संकल्प के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी विकासार्थ विद्यार्थी आयाम के द्वारा ऐतिहासिक 1 मिनट में 1000 वृक्षारोपण करके एक नया रिकॉर्ड बनाया गया। जिला सहसंयोजक सीमांत दुबे ने बताया कि विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए मनुष्यों द्वारा वृक्षों के दोहन से हमे पर्यावरण असंतुलन का सामना करना पड़ रहा है  ,इसे रोकने व कम करने के लिए पूरे  देशभर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प स्टूडेंट फ़ॉर डेवेलपमेंट द्वारा एक करोड़ पौधारोपण करने का लक्ष्य लिया है। जिसमें कटनी के स्कूलों एवं महाविद्यालयों में पौधारोपण किया गया है। विद्यार्थी परिषद ने सामाजिक संस्थाओं  ओर सामाजिक संगठनों को भी पौधारोपण के लिए आव्हान किया है।
इसी के साथ प्रत्येक कैंपस जाकर विद्यार्थियों को वृक्षमित्र बनाया जा रहा है। एक वृक्ष मित्र 5 पौधे लगाकर उनका सरंक्षण का संकल्प लेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post