कटनी। जयप्रकाश वार्ड नं 10 नगर निगम के चुनाव में पार्षद पद के रोमांचक त्रिकोणीय मुकाबले में लोकप्रिय जनसेवक भाजपा प्रत्याशी शिब्बू साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी कु. मंजू निषाद को भारी अन्तर से पराजित किया। विजय प्राप्त कर वार्ड में आगमन पर सर्वप्रथम एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज;कार्यकारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी व जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषदद्ध के निवास पर एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज व वैश्य महापरिषद के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज ने विजय पार्षद को नारियल व माला भेंट कर उनका स्वागत किया वं अक्षय बजाज द्वारा उनका मुख मीठा कराया गया ,साथ ही वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध बजाज व अन्य पत्रकार साथियों ने नवनिर्वाचित पार्षद शिब्बू साहू को वार्ड में किये जाने वाले समस्त जनहित कार्यो में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने को कहा।
स्वागत करने वालो में अनिरुद्ध बजाज, कमल तनवानी, विजय मिश्र, पंडित गौर जी, सुभाष मालाकार, अनंत गुप्ताए वैध, सुरेंद्र विश्वकर्मा, अक्षय बजाज,गोलू साहू, अमन अग्रवाल, निखिल शिवहरे व अन्य ।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com के माध्यम से