कटनी एक्सीडेंट से मृत्यु और लापरवाही से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसमें या तो यातायात की समझ की कमी है या नियमों की अनदेखी की जा रही है। दूसरों की जान की परवाह न करना दिख रहा है जो भी हो रहा नुकसान आदमी का हो रहा है। लोगों को चोट पहुंच रही है मृत्यु हो रही है, यह सब सिर्फ आंकड़े भर नहीं होते लोगों के घर परिवार उजड़ जाते हैं। यहां ऐसे ही कुछ एक्सीडेंट्स के मामले की जानकारी दी जा रही है। माधव नगर अंतर्गत निवार नदी पुल के पास एमपी 21 एमपी 1702 के चालक ने बबलू जायसवाल को घायल कर दिया। कुठला थाना अंतर्गत चांडक पेट्रोल पंप के पास ई रिक्शा के चालक ने गोरे लाल वंशकार को घायल कर दिया। पन्ना नाका के पास क्रेटा कार एमपी 21 CB 0957 ने अर्जुन निषाद को घायल कर दिया। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत कार एमपी 21 CA 8963 की टक्कर से नीरज वर्मा नामक युवक की मौत हो गई थी इस कारण 279 337 338 304a का मामला दर्ज किया गया है। विजय राघव गढ़ थाना अंतर्गत एक मोटरसाइकिल की टक्कर से शिवम शर्मा की मृत्यु हो गई थी जिस पर 304a 184 मोटर व्हीकल एक्ट का मामला दर्ज हुआ ह। बरही में बिना नंबर की मोटरसाइकिल और एक ऑटो ने अलग अलग एक्सीडेंट कर दिया। जिससे प्रमोद तिवारी निवासी हनुमान ताल जबलपुर को चोट आई है और इरसाद निवासी जबलपुर को।
एक्सीडेंट से कहीं मृत्यु तो कहीं हुए घायल-sandesh dunia
bySandesh Dunia
-
0