Katni News: सर्वे में अनुभवी अध्यक्ष की मांग उठी

कैमोर-नगर परिषद कैमोर में इस बार अध्यक्ष पद अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया है इसका मतलब किसी भी जाति वर्ग की निर्वाचित महिला पार्षद अध्यक्ष पद की दावेदारी रख सकती है।कैमोर नगर परिषद में भाजपा के 15 में से 10 भाजपा के और 5 निर्दलीय जीते हैं 5 निर्दलीय भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।इस तरह कैमोर में भाजपा  को पूर्ण बहुमत है इसलिए यहाँ चुनाव होने की संभावना नही है पार्टी द्वारा सर्वसमिति से एक नाम तय कर चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी  इस तरह से कैमोर में निर्विरोध अध्य्क्ष चुने जाने की पूरी संभावना हैं। जिसकी औपचारिक कार्यवाही भाजपा संगठन द्वारा अपनी बैठक में तय किया जाना बाकी हैं चूंकि अध्यक्ष पद का चुनाव इस  बार पार्षदों से होना तय हुआ है देखा जा रहा है कि नगर में हर जगह यही चर्चाएं हो रही हैं कि पार्षदों की खरीद फरोख्त का सिलसिला निरन्तर जारी है।जो अध्यक्ष बनना चाह रहे है और ज्यादा उतावले हो रहे हैं वे यही समझ कर खरीद फरोख्त के प्रयास में है कि ज्यादा से ज्यादा पार्षद हमारे पक्ष में हो अगर पार्षदों की राय ली जाए तो हमारे पक्ष में बोलें।एक  सर्वे के दौरान एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि  पार्षदों की खरीद- फरोख्त से अगर कोई अध्यक्ष बनता है,तब तो पार्टी की छबि तो धूमिल होगी ही साथ ही जन भावनाओं को भी ठेस पहुंचेगी औऱ निश्चित ही तब तो नगर का विकास कम वे खुद का विकास ज्यादा करेगें। एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि मध्यप्रदेश की कई नगर पालिकाओं में देखने और सुनने को मिला कि पार्षद पतियों की अक्सर अधिकारियों और कर्मचारियों और अन्य पार्षदों से विवाद की स्थिति बनी  रहती है। प्रथम प्राथमिकता ऐसी निर्वाचित महिला पार्षद को मिलनी चाहिये जिस पर इस तरह का कोई बंधन न हो यानी स्वम अध्यक्षी करे। कैमोर नगर परिषद का अध्यक्ष कैसा हो                        
इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठजनों एवं और आमजनों  के विचार सर्वे के दौरान पाए गए हैं। जैसे--प्रथम प्राथमिकता उस निर्वाचित महिला पार्षद को देनी चाहिए जिसे स्वम कम से कम 5 वर्षों का राजनैतिक(परिषद का)अनुभव हो एवं शिच्छित हो,जनता के बीच  की हो जनता के बीच रहकर जनहित और पार्टी हित में सदैव आगे रहकर काम किये हों जमीनी कार्यकर्ता हो, संगठन के निर्देशानुसार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगर की जनता को बिना किसी भेदभाव के  दिलाया हो.प्रथम प्राथमिकता उस  निर्वाचित महिला पार्षद को दें जो स्वयं अध्यक्षता करें ना की उनके पति या परिवार का कोई सदस्य करें और नगर परिषद के  नियमानुसार परिषद को पूरा समय दे सकें और नगर विकास कार्यों और निकाय के कार्यों को सुचारु रूप से गति प्रदान करने में सक्षम हो.प्रथम प्राथमिकता उसे दें जिसने प्राकृतिक आपदा कोरोना काल जैसी परिस्थितियों में जान जोखिम में डाल कर नगर के समस्त वार्डो में जाकर सेवा कार्य किये हों,जो सामाजिक गतिविधियों में समर्पित भाव से अग्रणी भूमिका में नगर में लोकप्रिय हो.
   भाजपा के वरिष्ठजनों  एवं आम जनता ने मीडिया के माध्यम से सांसद विष्णु दत्त शर्मा ,विधायक संजय सतेंद्र पाठक और भाजपा संगठन से अपील की है कि पार्टी की गाइड लाइन को देखते हुए और जन भावनाओं को भी विशेष ध्यान रखते हुए अध्यक्ष पद घोषित करें।ताकि पार्षदों की खरीद फरोख्त न हो सके जमीनी कार्यकर्ताओं का मनोबल न गिरे तथा पार्टी पर विश्वास बना रहे। और एक साफ स्वच्छ छबि की परिषद का निर्माण हो सके जिससे कैमोर नगर का  चहुंमुखी विकास हो सके और   स्वच्छ कैमोर स्वस्थ्य कैमोर और सुंदर कैमोर का निर्माण हो सकें।।

Post a Comment

Previous Post Next Post