( 29 बच्चों ने पाएं 90% से अधिक अंक गणित विज्ञान व संस्कृत में 100 में से भी 100 अंक बीएसटी में 99 अंक)
सीबीएसई कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही जेपीवी डीएवी विद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ गई।
विज्ञान संकाय के 40 एवं वाणिज्य के 83 (कुल 123) छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ 11 बच्चों ने 90% से अधिक अंक 16 बच्चों ने 85% से अधिक तथा 10 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर विगत वर्षों से श्रेष्ठ परिणाम देकर विद्यालय को गौरवान्वित किया ।इसी तरह 70% प्रतिशत से अधिक अंक 42 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए विज्ञान संकाय की छात्रा वेदिका खरे ने 467 अंक (93.4%) प्राप्त पर प्रथम स्थान पाया। द्वितीय स्थान दिव्यांशी शर्मा 466 अंक (93.2%) और मानसी पटेल 465 (93%) के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर कटनी शहर का नाम रोशन किया।
जय श्री सोमानी ने बीएसटी विषय में 99 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान रचा
वाणिज्य संकाय में जय श्री सोमानी ने 475 अंक 95% प्रथम स्थान, महक गुप्ता 469 अंक 93.8% स्थान तथा तृतीय स्थान इशिका सेकसरिया ने 465 अंक 93% प्राप्त किया
पी ई में 33 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए इसी तरह विषय वार अधिकतम अंको में गणित में 97 अकाउंट में 97 अंक रसायन में 95 अंक में बीएसटी 99 अंक अर्थशास्त्र में 92 और अंग्रेजी में 95 तथा भौतिकी में 91 अंक रहे।
कक्षा दसवीं में 18 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए
महिमा अग्रवाल ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया अनुष्का जैन ने 98% द्वितीय स्थान एवं अवि कनकने ने 97.6% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अवि ने गणित विज्ञान व संस्कृत में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया विद्यार्थियों की शानदार सफलताओं की प्राचार्य और शिक्षक शिक्षिकाओं ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की है।