सद्भावना एकता एवं जन विश्वाश रैली-sandesh dunia

कटनी-बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक एक में श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव की प्रचंड जीत पर वार्ड वासियों ने सद्भावना एकता एवं जन विश्वास रैली का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में वार्ड वासी सम्मिलित होकर आजाद नगर पुरैनी तलव टोला पन्ना मोड़ सत्संग नगर साईं कॉलोनी इंदिरा नगर एवं सरलानगर में भ्रमण करते हुए श्रीमती वदरा राज किशोर यादव ने वार्ड की जनता को घर घर जाकर आभार व्यक्त करते हुए जो विशाल जनादेश दिया है उसका सम्मान करते हुए नतमस्तक हुई जगह जगह महिलाओं ने श्रीमती वंदना राज किशोर यादव का कलर्स एवं थालमें आरती सजाकर साल श्रीफल एवं फूल मालाओं से स्वागत किया इतना बड़ा जनसैलाब जुलूस में था माताएं बहने बुजुर्ग युवा एवं बच्चों ने ढोल धमाकों एवं डीजे के साथ डांसकरते हुए साईं दरबार में एवं बड़े जीके शंकर जी भगवान में श्रीमती वंदना राज किशोर यादव ने माथा टेका जुलूस का समापन कृषि उपज मंडी के सामने स्थित श्रीमती वंदना राजेश्वर यादव के कार्यालय में समाप्त हुआ हम तुम्हें हजारों की संख्या में आए वार्ड वासी एवं सहयोगियों का भोजनउपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया |

Post a Comment

Previous Post Next Post