Ballia News-कटान स्थल पर पहुंचे अधिकारी

बलिया- गोपालनगर टाड़ी गांव के निकट सरयू नदी का कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को मौके की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिचाई विभाग के सहायक अभियंता श्रमिकों के साथ पहुंचे। बचाव कार्य शुरू किया ! लेकिन नदी भयावह हालात उत्पन्न करते जा रही है। इससे सभी लोग सहमे हुए हैं। गांव के निकट चार करोड़ की लागत से 800 मीटर लंबाई में कटानरोधी कार्य कराया गया है, लेकिन कटानरोधी कार्य का बड़ा हिस्सा नदी कटान में चला गया है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। तटवर्ती लोग अपना आशियाना उजाड़ कर कहीं अन्यत्र जाना चाहते हैं, लेकिन उनके सामने जमीन की समस्या है। सहायक अभियंता अमृतलाल ने कहा कि सरयू कटान काफी गहराई से शुरू हुआ है। इस वजह से कुछ कार्य कटान में गिर गए हैं। इसके बावजूद स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। आबादी को कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post