बलिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी मणिराम सिंह शनिवार को परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया।
कहीं शिक्षक कम थे तो कहीं विद्यार्थी। गैरहाजिर एक शिक्षक और दो शिक्षामित्रों का
वेतन काटने का आदेश दिया।
बेसिक शिक्षा
अधिकारी मणिराम सिंह ने जिले के 9 परिषदीय स्कूलों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बांसडीह और बीआरसी मनियर का औचक निरीक्षण
किया। निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय,टकरसन में सहायक अध्यापक अर्पणा तिवारी
हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित मिलीं, जिस पर बीएसए ने उनका एक दिन का वेतन काटने
का आदेश दिया। इसके अलावा उसी विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र चंदन मिश्रा और माधुरी
सिंह भी अनुपस्थित थीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों का एक दिन का मानदेय काटने
का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने डीबीटी में शिथिलता आदि पर भी नाराजगी
जताई।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com के माध्यम से