Umariya News: चिहूटिया महाराज का विशेष पूजन

Katni News(उमरियापान)- नागपंचमी पर कल 2 अगस्त को उमरियापान में चौरसिया समाज द्वारा चिहूटिया महाराज एवं मनिया देव का विशेष पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर चौरसिया बंधु सुबह अपने पान बरेजों में जाकर नागबेल की पूजा कर दूध, नारियल आदि अर्पण करेंगे। दोपहर में चौरसिया नवयुवक मंडल के तत्वाधान में मंगल भवन में समाज के मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद शाम को समाज के सभी लोग बैंडबाजों के साथ नगर भ्रमण करते हुए ढीमरखेडा रोड पर नहर के समीप चिहूटिया महाराज के चबूतरे पर एकत्रित होंगे। जहां विशेष पूजन अर्चन किया जाएगा। गौरतलब है चौरसिया परिवार के पूर्वजों के समय से यह पूजा चली आ रही है। इस पूजा को बुंदेलखंड के पराक्रमी शूरवीर आल्हा ऊदल के परिवार से जोडते हुए बताते हैं कि मनियादेव चिहूटिया महाराज की पूजा आल्हा ऊदल के परिवार में होती थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post