आगरा में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, ऑन डिमांड मंगाई जाती थीं विदेशी युवतिया
आगरा: थाना क्षेत्र हरीपर्वत स्थित होटल होलीडे इन से तीन युवतियों के साथ ताजनगरी के जिस्मफरोशी के सबसे बड़े गैंग की गैंगस्टर महिला को एक बार फिर पुलिस ने पकड़ लिया है। एक युवती को उसने 16 हजार में बुकिंग पर चार युवकों के पास भेजा था। मुगल रोड पर कार में पांचों को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद गैंगस्टर महिला और बाकी युवतियां पकड़ी गईं। आरोपियों को देह व्यापार निवारण अधिनियम में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
जिस्मफरोशी का धंधा हाईटेक तरीके से चलाया जा रहा था। गिरफ्तार की गई महिला पहले भी जेल जा चुकी है, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद उसने अपना ठिकाना बदल दिया था। वह युवतियों के फोटो ग्राहकों को व्हाट्सएप पर भेजती है। डील फाइनल होने पर पेमेंट ई-वालेट में लिया जाता है। मोबाइल में सिम नहीं लगाती। बातचीत भी व्हाट्सएप कॉलिंग से की जाती है। जिले में पहले दो बार गिरफ्तार कर पुलिस सरगना को जेल भेज चुकी थी। अब वो फिर जड़े जमाने में लगी थी।
सीओ हरीपर्वत एएसपी सत्य नारायन ने बताया कि मुगल रोड पर डीईआई का पुरुष छात्रावास है। बृहस्पतिवार को छात्रावास के पास एक लाल रंग की कार खड़ी थी। कार को देखकर पुलिस ने पूछताछ की। कार में चार युवक और एक युवती थी। पांचों आपत्तिजनक स्थिति में थे। युवती से पूछताछ के बाद जिस्मफरोशी का गैंग चलाने वाली महिला का पता चला। सरगना महिला गाजियाबाद में रह रही है। पूर्व में उसके खिलाफ ताजगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। उसके खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। कार में पकड़ी गई युवती ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है। वह बुकिंग पर हाल ही में आगरा आई है
इस पर पुलिस ने होटल के कमरे में दबिश दी। इसके बाद सरगना और दो युवतियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने तीन युवती, सरगना के अलावा जगदीशपुरा के अवधपुरी निवासी अनुवृत्त आर्या उर्फ सनी, जतिन सिंधी, सेक्टर चार निवासी निखिल देवनानी और राजस्थान निवासी जनार्दन शर्मा को गिरफ्तार किया है। युवकों से पूछताछ में पता चला वह नौकरी करते हैं। सभी अच्छे परिवार से हैं। उनके पास आईफोन मिले। उन्होंने बताया कि उन्होंने जिस्फरोशी की सरगना महिला से फोन पर संपर्क किया था। उसने व्हाट्सएप पर फोटो भेजी थी।
इसके बाद 16 हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट करके भेजे थे। तब उसने युवती को उनके पास भेजा था। वहीं दो युवती दिल्ली और एक गाजियाबाद की रहने वाली है। आरोपियों के खिलाफ देह व्यापारी निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से एक कार, 11 मोबाइल, 43850 रुपये और कुछ जेवरात बरामद किए गए। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित, न्यू आगरा के प्रभारी विजय विक्रम सिंह आदि मौजूद