Ballia News:शिक्षा एक समान मांग को लेकर साईकिल यात्रा

शिक्षा एक समान अभियान का मिल रहा है समर्थन

बलिया।।  सबकी शिक्षा एक समान हो कोई भेद भाव न हो इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि गरीब हो या अमीर, मंत्री विधायक, सभी के बच्चों का शिक्षा एक समान हो। इस मांग को लेकर कई राज्यो में साइकिल यात्रा निकला जा चुका है।  शिक्षा एक समान अभियान में दिन प्रतिदिन समाजसेवी और अभिभावकों का समर्थन मिल रहा हैं। शिक्षा एक समान के सदस्यो द्वारा अपनी मांग को लेकर  11 अक्टूबर 2022 से साइकिल यात्रा निकाल रहे है। यह यात्रा बलिया से दिल्ली के लिए  निकाला जा रहा है। जो जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थली से प्रारम्भ होकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक अपनी मांग पत्र दे कर समाप्त किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सदस्यो द्वारा  जगह जगह बैठक कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post