Ballia News:नाराज युवक ने गंगा में लगाई छलांग

बलिया ।। दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवा गांव निवासी मन्नू राम का पुत्र सुधीर राम (20) ने बुधवार की शाम घर से नाराज होकर गंगा पर बने पंडित जनेश्वर मिश्रा सेतु से नदी में छलांग लगा दी। घटना को देखकर पुल पर दौड़ रहे युवकों ने शोर मचाया। युवक ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। एनडीआरएफ की टीम भी शव की तलाश नहीं कर पाई है।
युवक के गंगा में कूदने के बाद तेज धारा को देख बचाने के लिए कोई उपाय नहीं सूझ रहा था । सुधीर अपनी जान बचाने के लिए बार-बार कोशिश कर रहा था और पानी के ऊपर आ रहा था, लेकिन वह जान बचाने में असफल रहा। गंगा की बीच धारा में डूब गया। पुल पर खड़े सैकड़ों लोग देखते रहे गए। इसकी सूचना स्थानीय थाना को भी दी गई। बृहस्पतिवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सुधीर के शव को खोजने का प्रयास करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।  परिवार में कोहराम मचा हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post