जिला पंचायत सदस्य माला मौसी पर विवाद

जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 से चुनाव जीती किन्नर माला मौसी को पुरुष और विवाहित बताते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर ,एसपी से लिखित शिकायत की है।
कटनी: शिकायत में कहा है कि माला मौसी  उमेश पिता कालूराम द्वारा धोखाधड़ी कर पुरुष से महिला किन्नर बनकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया गया।विवाहित होते हुए भी झूठा शपथ पत्र दिया गया ।कुमारी माला किन्नर बनकर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र कैसे हासिल कर लिया, जांच का विषय है 
शिकायत में कहा गया कि उमेश चौधरी पिता कालू उर्फ कलुवा चौधरी निवासी ग्राम कचौरी थाना शाहनगर जिला पन्ना का रहने वाला है। जिसका विवाह दसोदा बाई ग्राम रामपुर खजरी थाना शाहनगर निवासी से हुआ है ।उमेश चौधरी उर्फ माला किन्नर विवाहित है ।इसकी एक पुत्री कुमारी लक्ष्मी चौधरी भी है ।ग्रामीणों का कहना है कि यह सब फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय दस्तावेजों में छेड़खानी करते हुए माला चौधरी नाम बता कर संबंधित भूमि स्वामी रिकॉर्ड में दर्ज करवाया गया है। जिसके संबंध में खसरा कॉपी कलेक्टर को दी गई है। माला उर्फ उमेश की जन्म तिथि 11 अक्टूबर 1998 है ।ग्राम कचौरी के शासकीय स्कूल में दाखिल खारिज रजिस्टर में भी किन्नर होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। ना ही महिला माला मौसी होने का विवरण है। रजिस्टर में स्पष्ट रूप से उमेश कुमार पिता कालूराम चौधरी ग्राम कचोरी दर्ज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post