कजलियां मेला को लेकर श्री राम मंदिर गाटर घाट में मीटिंग संपन्न हुई l
कटनी: बारडोली उत्सव समिति के सचिव मनोज निगम ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, धरोहर सहेजने हेतु सामाजिक सौहार्द, एकता, मेल मिलाप के पर्व कजलिययो का मेला पूर्व की भांति गाटर घाट नदी पर धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। पूर्व में कोविड-19 के कारण औपचारिक रूप से मेला संपन्न हुआ था इस बार समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर कजलियां मेला समारोह समिति का अलग से गठन कर शहर में उपलब्ध संसाधनों झूला, मिकी माउस, रेस्टोरेंट बच्चों के गेम, जादू आदि से संपर्क कर मेला स्थल में आने का आमंत्रण दिया और रक्षाबंधन के बाद 12 अगस्त को पूरे धूमधाम से यह मेला मनाया जाना प्रस्तावित हुआ इस अवसर पर बारडोली उत्सव समिति के संरक्षक सुकीर्ति जैन, विक्रम खमपरिया, अध्यक्ष राजू रजक सचिव मनोज निगम कजलियां मेला समारोह समिति के अध्यक्ष पंकज त्रिसोलिया सचिव अखिलेश पुरवार जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला, विष्णु बाजपेई ,राजू खंडेलवाल, प्रेम प्रकाश पुतू दीक्षित, बिंदेश्वरी पटेल, रौनक खंडेलवाल, सत्य दर्शन मिश्रा, हितेंद्र स्वर्णकार मोहनदास नागबानी, राजेंद्र सिंह ठाकुर, पार्षद कपिल रजक, अनिरुद्ध बजाज, विष्णु वलेचा, जितेंद्र खरोटे ,शैलेश पाठक, विवेक शुक्ला, भवानी तिवारी, डॉ उषा पांडे, ललित सोनी, बालमुकुंद गुप्ता सचिन शर्मा रमाकांत दीक्षित, कृष्ण कांत शर्मा, प्रमोद सरावगी, महेश रोचलानी, अजय निगम, कैलाश सोनी, संदीप सुधीर पुरवार आदि आदि ने इस अवसर पर अपने सनातन संस्कृति पुरातन परंपरा को जीवित रखने हेतु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए ना सिर्फ कजलियां मेला बल्कि हर त्यौहार को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया |