महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निगम परिवार एवं जनप्रतिनिधियों के साथ निगम कार्यालय में फहराया तिरंगा
देश को आजाद कराने वाले अमर शहीदों को सादर नमन - महापौर प्रीति संजीव सूरी
कटनी (15 अगस्त 2022) - देश के उन समस्त वीरों को सादर नमन जिन्होंने देश को आज़ाद कराने मे अपनी शहादत दी है, उनकी इस कुर्बानी को याद करते हुए ये ज्ञात होता है की इस आज़ाद भारत को बनाने के लिए हमारे अमर वीरों ने कितनी बड़ी शहादतें दी है। उन कुर्बानी का क़र्ज़ हम कभी नहीं चुका पाएंगे लेकिन उनके सपनों को साकार करके हम अपना फर्ज़ जरूर निभा सकते है।
नगरनिगम कार्यालय मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के उपरांत निगम कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान व्यक्त किये। महापौर श्रीमती सूरी ने अपनें सम्बोधन में कहा कि अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु आज हम सभी नगर विकास एवं नागरिकों के विश्वास के लिए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण की भावना से परिवार की तरह कार्य कर नगर विकास का संकल्प लें। भारतीय संविधान की भावना के अनुरूप देश राज्य व नगर के विकास व सुख शांति के लिये कार्य करे। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निगमाध्यक्ष एवं निगम के समस्त पार्षदों ,अधिकारी कर्मचारी एवं नगर वासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इसके पूर्व निगम आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, प्र. कार्यपालन यंत्री के.पी. शर्मा, सहित निगम के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित पार्षद श्री रमेश सोनी, संदीप राजाराम यादव गुड्डू सहित अन्य जनों का पुष्पगुच्छ व फूल मालाओं से स्वागत किया।