जन जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के द्वारा स्कूलों में दिया जा रहा है जानकारी
कटनी (7 अगस्त 2022) - स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के निर्धारित पैरामीटर्स से नागरिकों को अवगत कराकर मानक अनुरूप नगर की सफाई व्यवस्था में नागरिकों का सहयोग प्राप्त करने हेतु निगम प्रशासन द्वारा रोजाना नगर में विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत ने बताया कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं आयुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम की आई.ई.सी गतिविधियों हेतु गठित टीम के द्वारा विगत दिवस नगर के वार्ड क्रमांक 1 स्थित मानस मण्डल हायर सेकेंडरी स्कूल में जन जागरूकता गतिविधियों के तहत निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता, प्रभात फेरी का आयोजन किया जाकर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
इस दौरान नारों के माध्यम से उपस्थित जनों को कपडे के थैलों का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित किया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए घरों से निकलने वाले कचरे के प्रकारों की जानकारी प्रदान की जाकर गीला एवम सूखा कचरा अलग - अलग डस्टबिन में रखने एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों में अलग अलग ही देने की अपील की गई।