हम सब मिलकर अमृत महोत्सव मनाये -अनिरुद्ध बजाज

कटनी: आजादी के 75 वर्ष पूरे होंने की हम सभी को है खुशी है15 अगस्त 135 करोड़ देशवासियों का राष्ट्रीय त्योहार भी है आजादी की लड़ाई में हमारे परिवारो के हजारों लोगों ने बलिदान दिया था और 15 अगस्त 1947 को हम आजाद हुए थे 75 वर्ष पहले हमरा देश आजाद हुआ था यह वर्ष हिन्दुस्तानियो के लिए महत्वपूर्ण है इस वर्ष को भारत सरकार अमृत महोत्सव के रुप मे मना रही है  प्रधानमंत्री मा0 मोदीजी की इच्छा है कि 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों सभी दुकानों में तिरँगा लगे औऱ प्रत्येक परिवार इस अभियान से जुड़कर खुसी मनाये तथा अपने देश की एकता  दुनिया के सामने प्रदर्शित हो और हम अपने बलिदानियों पूर्वजो यादकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पण कर सके हमसब मिलकर अमृत महोत्सव मनाये 
हम अपने अपने घरों,दुकानों में तिरँगा झंडा अवश्य लगावे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post