कटनी: हर घर तिरंगा अभियानको लेकर आज थाना माधव नगर अंतर्गत आने वाली निवार चौकी प्रभारी की द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पहाड़ी में निकाली रैली तिरंगा लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा हर ग्रह अभियान को लेकर नगर एवं गांव में निकाली गई यात्रा कहीं वाहन रैली तो कहीं पैदल चलकर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने बड़ी उत्साह रैली यात्रा निकालकर सहयोग किया
शासन के निर्देशानुसार घर-घर तिरंगा लहराने के संबंध में जहां पर एक पहल चौकी प्रभारी के द्वारा की गई निवार पहाड़ी ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधि एवं गांव की बच्चे बूढ़े और जवान के माध्यम से ग्राम निवार पहाड़ी में सबके हाथों में तिरंगा देखकर सारे गांव की गलियों में भ्रमण किया गया जिससे देश एवं गांव में एकता का और शांति का माहौल बना रहे ।