शनिवार 13 अगस्त को नगर के पांच स्थलों मे नेशनल लोक अदालत शिविर का आयोजन
कटनी (12 अगस्त 2022) - शासन निर्देशों के परिपालन एवं महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी व निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में शनिवार 13 अगस्त 2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। लोक अदालत में मिलने वाली छूट का लाभ नगर के अधिक से अधिक नागरिकों को प्राप्त हो सके इस हेतु निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने नगर के पांच स्थलों नगर निगम कटनी कार्यालय सहित, बस स्टैंड ऑडिटोरियम परिसर जोन कार्यालय क्रमांक 1, दुर्गा चौक खिरहनी जोन कार्यालय क्र. 2 के पास, माधवनगर उप कार्यालय जोन क्र. 4 के साथ ही बाजार क्षेत्र सुभाष चौक कटनी में प्रातः 9 बजे से शिविरों का आयोजन किया जाकर शासन नियमानुसार नगर के अधिक से अधिक करदाताओं को अधिभार में छूट का लाभ प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
निगमायुक्त श्री धाकरे ने 13 अगस्त को आयोजित होने वाली लोक अदालत में निगम की आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने के साथ ही समस्त विभाग प्रमुखों को अधिक से अधिक विवादित प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश प्रदान किये है। लोक अदालत के दौरान राजस्व विभाग से संबंधित समस्या एवं कठिनाई आने पर जागेश्वर प्रसाद पाठक सहा.राजस्व अधि.,जलकर से संबंधित समस्या के निराकरण हेतु अश्विनी पाण्डेय प्र.सहा.यंत्री एवं प्र.अधिकारी जलकर व बाजार किराया से संबंधित समस्या के निराकरण हेतु सुनील सिंह प्र.सहा.यंत्री बाजार शाखा से संपर्क कर तत्काल ही समस्या का निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने नागरिकों से 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में निगम के बकाया करों को जमा कर अधिभार में मिलने वाली छूट का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।