लल्लू भैया कि तलैया में सजेगा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल, कजलियाँ मेला
कटनी - विगत ४० वर्षों से अनवरत रूप से लोक परम्परा का पर्व कजलियाँ जो सामाजिक सद्भाव एकता का प्रतीक पर्व माना जाता है जो मेले के रूप में स्थानीय लल्लू भैया कि तलैया में आयोजित होता चला आ रहा है विगत २ वर्ष कोरोना के प्रकोप के कारण यह मेला आयोजित नहीं हुआ था जिसकी सूचना भी जिला प्रशासन को दी गई थी ।
इस वर्ष से पुनः मेला आयोजित करने का निर्णय स्वर्गीय लल्लू भैया के परिवारजनों तथा मेले से जुड़े शहर के गणमान्य जनों द्वारा लिया गया है ।
मेला आगामी १२ अगस्त दिन शुक्रवार को दोपहर २ बजे से पूर्ण भव्यता के साथ लल्लू भैया कि तलैया में भरेगा, मेले में कजलियाँ विसर्जन हेतु घाट का निर्माण , मनोरंजन झूले, बच्चों के खेल खिलौने कि दुकाने, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल आदि आकर्षण का केंद्र होंगे. मेला समिति ने नगर एवं आसपास के अंचलों कि धर्म प्रिय माताओं बहनों भाइयों से अनुरोध किया है कि सामाजिक सौहाद्र एवं मेल मिलाप के पर्व कजलियाँ में शामिल होकर मेले का आनंद उठाएँ ।