प्रकृति संरक्षण के लिए पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी
कटनी (7 अगस्त)- हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराना है। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति अगाध प्रेम ,राष्ट्रीयता व देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए हर घर ,हर दुकान और हर प्रतिष्ठान में तिरंगा फहराना है । यह अपील सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे ने रविवार को जनपद कटनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदुआ के भ्रमण के दौरान दिए। सीईओ श्री गोमे ने अंकुर अभियान के तहत मनरेगा एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हरदुआ के सहयोग से किए जा रहे पौधारोपण मे भी सहभागिता की और पौधारोपण किया। मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों एवं ग्रामीण जनों ने विभिन्न प्रजातियों के 200 से अधिक पौधे रोपित किए गए । सीईओ श्री गोमे ने कहा कि प्रकृति संरक्षण,जल संवर्धन, भू क्षरण और धरती को हरा भरा बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना और उनकी सुरक्षा और देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने ग्राम हरदुआ स्थित अमृत सरोवर के तट पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों, ग्राम वासियों और लोक सेवकों के साथ तिरंगा गतिविधि में भागीदारी की और उपस्थित जनों से पुनः आग्रह किया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के दौरान समूचा ग्राम तिरंगामय किए जाने हेतु हर नागरिक, ग्रामीण जन और श्रमिक राष्ट्र के प्रति निष्ठा, देश भक्ति और देश प्रेम के साथ जुड़कर कंधे से कंधा मिलाकर आगे आकर अपनी सहभागिता करें। इस दौरान सीईओ जनपद राजेश नरेंद्र सिंह ,सहायक यंत्री टीपी गुरुद्वान एपीओ वर्षा जैन एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।