Gwalior News:बाइक टकराने के विवाद में छात्र की गोली मारकर हत्या,

 बाइक टकराने के विवाद में छात्र की गोली मारकर हत्या, 3 आरोपियों की हुई पहचान, परिजनों ने जताई साजिश के तहत मर्डर की आशंका, इधर लापता तहसीदार की नदी में मिली लाश
ग्वालियर।। ग्वालियर शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दी पुरम में बाइक टकराने को लेकर हुए मामूली विवाद में छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शताब्दीपुरम के टाइगर स्क्वायर के पास की है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है. इधर सीहोर जिले के लापता तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर की लाश श्योपुर जिले के पार्वती नदी के बड़ोंदा घाट के पास मिली है. 15 अगस्त की रात सीहोर के करबला पुल से तहसीलदार और पटवारी की कार बही थी. पटवारी की लाश पहले ही मिल गई थी. बड़ौदा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post