दो पक्षो के आपसी विवाद में एक बच्चे ने बम फेंक दिया।इस घटना में बच्चे की मौत हो गयी, जबकि लगभग 15 लोग घायल हो गए, 4 की हालत गंभीर बताया जा रहा हैं।
इंदौर (म.प्र.)।। जिले के महू क्षेत्र का बेरछा इलाक़े में एक बम विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में बच्चे की मौत हो गयी हैं , और लगभग 15 लोग घायल हो गए है। घायलो में 4 की हालत गम्भीर बनी हुई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार यह विस्फोट दो लोगो के बीच विवाद के समय ,वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई।उसी समय किसी ने बम फेंक दिया और विस्फोट हो गया।
सेना की फायरिंग रेंज के पास है बरछा
जानकारी के मुताबित बेरछा गांव सेना के फायरिंग रेंज के पास में है। फायरिंग रेंज में डिफेक्टिव बम (Defective Bomb) रह जाते है, इन बमो को गांव के लोग उठा ले जाते है। कहा जाता है कि इन बमो में पीतल निकलता हैं जिसे गांव वाले बेचते है। शायद इसी तरह का बम विवाद के समय फेंका गया हैं।