जबलपुर के निजी अस्पताल में आग लगने 4 लोगो की मौत की सूचना है। करीब 9 लोगो गंभीर बताये जा रहे है। प्रशासन ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है
जबलपुर :मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में दमोनाका स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आग लग गयी देखते ही देखते विकट रूप ले लिया, कई मरीज झुलस गए। 4 लोग के मौत की खबर आ रही हैं , आग लगने का कारण अभी पता नही चला हैं। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर प्रशासनिक अमला पहुच चुका है। जिला अधिकारी इलैया राजा का कहना है कि मौत की संख्या बढ़ सकती हैं। जांच का आदेश दे दिए है
कई मरीज की झुलस गए है
सूत्रों के अनुसार 9 मरीज गंभीर रूप से झुलसे है, कम से कम 4 लोगो मौत हुई है। आग लगने के बाद मरीज और कर्मचारियों में अफरा दफरी मच गई हैं। अस्पताल में फंसे मरीज और उनके परिजन को निकालने के लिए बचाव कार्य तेज कर दिए है।
शिवराज ने घोषित किया मुआवजा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर कहा कि एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद खबर प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन से निरन्तर संपर्क में हु। मुख्य सचिव को पूरे घटना पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए है। हर संभव प्रयास किये जा रहे है, यह घटना काफी दुखद है। दुःखद परिवार अपने आप को अकेला न समझे, सरकार और पूरा मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवार वालो को पांच- पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलो को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी