Jabalpur News : हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के भाई के अवैध मकान पर चला बुलडोजर



जबलपुर। ओमती  थाना क्षेत्र के रपट नया मोहल्ला में गुरुवार सुबह हिस्ट्रीशीटर  अब्दुल रज्जाक के भाई रियाज के अवैध कब्जों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया. और शासन की हजारों वर्गफीट जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

सरकारी जमीन पर बनाए मकान
 
मिली जानकारी के मुताबिक, रसूखदार हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के भाई रियाज ने ओमती थाना अंतर्गत रिपटा नया मोहल्ला में शासन की हजारों वर्गफीट जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कर लिए थे. जिसके बाद आग गुरुवार सुबह पुलिस, प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को जमींदोज किया गया. कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी तैनात हैं.
अवैध कब्जों को जमींदोज करने की मुहिम तेज
मध्यप्रदेश के जबलपुर में रसूखदारों, गुंडे, बदमाशों द्वारा शासन की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को जमींदोज करने की मुहिम चलाई जा रही है. फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post