कटनी (04 जुलाई 2022) - निगम प्रशासन द्वारा नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था एवं आगामी पर्वों पर नगर के विभिन्न स्थलों पर निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के तहत महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशों के परिपालन में प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के तहत गाटर घाट एवं मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित कर्बला शरीफ के आसपास एवं पहुंच मार्ग की खरपतवार की कटाई एवं साफ-सफाई सहित जिला चिकित्सालय परिसर मे जे.सी.बी मशीन से सफाई कार्य कराया गया।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नगर के मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था के तहत कुठला, बस स्टैंड परिसर, नदीपार मुख्य मार्ग, चांडक चौक, मिशन चौक, कटाए घाट मोड़,कावस जी वार्ड भट्टा मोहल्ला, झंडा बाजार मुख्य मार्ग, शिवाजी वार्ड क्रमांक 20 मुख्य मार्ग सहित नदी पार एवं बरगवां मुख्य मार्ग के डिवाइडर की सफाई कराई जाकर डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया गया।
जालपा देवी वार्ड स्थित डॉ अशोक चौदहा जी की डिस्पेंसरी के पास मलमे का उठाव कार्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड स्थित फेस वन गली मे चारा कटाई एवं झाड़ू का कार्य सहित दुबे कॉलोनी रोड, रंगनाथ मंदिर रोड, गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड में जवारा गली, सीताराम गली, सम्राट गली, मेन रोड, कायेला गली में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।
नाले नालियों से पानी की सुगम निकासी की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लाल बहादुर शास्त्री वार्ड बस्ती की नालियों, जालपा देवी वार्ड स्थित रॉयल जिम के पास, जयप्रकाश वार्ड की विभिन्न नालियों, फारेस्टर वार्ड सोहन साहू के घर के पास, डॉ जाकिर हुसैन वार्ड अमीर गंज रोड एवं संजय नगर रोड, कावस जी वार्ड बारडोली कॉलेज के सामने सहित नगर के विभिन्न स्थलों के नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य कराया गया।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com के माध्यम से