Kanti News:500 मीटर लंबी तिरंगा चुनरी के साथ गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने नगर में निकाली जागरूकता रैली



Katni News:हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन का अभियान बनाने के लिए जिले भर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने नगर में जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसमें 500 मीटर लंबी तिरंगा चुनरी के साथ भारत माता के जयकारे लगाते हुए छात्राओं व स्टॉफ ने नगर का भ्रमण किया और लोगों से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की।


            गर्ल्स कॉलेज परिसर से मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मुड़वारा विधायक ने इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति से आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 75 वर्ष पूर्ण होने पर अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की। 500 मीटर लंबी तिरंगा चुनरी को थामे छात्राओं ने कोतवाली तिराहा, सुभाष चौक, झंडाबाजार, आजाद चौक, मिशन चौक क्षेत्र का भ्रमण किया और रैली का समापन वापस कॉलेज परिसर में किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. चित्रा प्रभात, कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके गुप्ता सहित स्टॉफ उपस्थित था।  

Post a Comment

Previous Post Next Post