Kanti News:महिला की सब्बल से पीट पीटकर हत्या


बड़वारा पुलिस द्वारा महिला की सब्बल से पीट पीटकर हत्या करने वाले आरोपी को चन्द घण्टो मे किया गिरफ्तार



Kanti:- (दिनाँक 09.08.2022)  एक महिला की मारपीट से मृत होने की सूचना प्राप्त होने पर बरिष्ट अधिकारियो को घटना से अवगत कराते हुये तत्काल हमराह स्टाफ के घटना स्थल रवाना होकर ग्राम कुर्सीटोला पहुंचकर सूचना तस्दीक किया जो पता चला कि शेख मुबीन की पत्नी महरुनिशा उम्र 40 वर्ष को शेख चांद ने घर के बंटवारे की बात पर से पुरानी बुराई को लेकर लोहे की सब्बल से मारपीट कर हत्या कर दी है और फरार हो गया है, जो शेख मुबीन पिता शेख हनीफ उम्र 45 साल निवासी ग्राम कुर्सीटोला कि रिपोर्ट पर देहाती नालसी अप.क्र.0/22 धारा 302 ता. हि. का आरोपी शेख चांद पिता शेख अब्बास उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कुर्सीटोला के विरुद्ध लेख कर मौके पर विधिक कार्यवाही की गयी थाने आने पर आरोपी शेख चांद के विरुद्ध असल नंबरी अपराध क्र. 416/2022 धारा 302 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया कायमी की सूचना से बरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन मे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केड़िया एवं श्रीमान डी0एस0पी0 (मुख्यालय) महोदया सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन मे हत्या के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही 
 दौरान विवेचना के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई आरोपी शेख चांद पिता शेख अब्बास उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कुर्सीटोला का अपने रिस्तेदार के यहा मोहास मे है सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के ग्राम मोहास पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जो वंहा पर एक व्यक्ति खड़ा हुआ था जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूंछा जो अपना नाम शेख चांद पिता शेख अब्बास उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कुर्सी टोला का होना बताया जिसे हमराह लेकर थाना आये जिससे घटना मे संबंध मे पूंछताछ करने पर बताया कि उसकी, परिवार के मुबीन से घर के बंटवारे की बात को लेकर पुरानी बुराई थी जो दिनाँक 09.08.2022 को शाम करीब 06/30 बजे मैने मौका पाकर लोहे के सब्बल से मुबीन की पत्नि महरूनिशा को सिर, मुँह एवं हाँथ मे मारपीट कर सब्बल को मौके पर फैंककर भाग गया था । उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जे. आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

विशेष भूमिका आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा, के. के. सिंह, अनिल पाण्डेय, उनि रवि शुक्ला, रघुबीर सिंह, आर. राजकुमार, नंदकिशोर पटेल, आर. चालक अभय यादव, की विशेष भूमिका रही




Post a Comment

Previous Post Next Post