प्रधानमंत्री आवास योजना की पोल खुल रही। जरूरत मंद के पास रहने का घर नही,अब तो प्राकृतिक आपदा का झेलना पड़ा
कटनी (उमरियापान)- लगातार बारिश के चलते रविवार की रात उमरियापान के वार्ड क्रमांक 8 निवासी पान किसान सोमनाथ चौरसिया के कच्चे घर की एक दीवाल भरभराकर गिर गई। जिससे गृहस्थी का सामान तहस नहस हो गया। गनीमत थी कि उस वक्त वहां कोई नहीं था। वहीं उक्त पान किसान के रोजी रोटी का साधन पान बरेजा भी रविवार की रात धराशायी हो गया। एक ही रात दोहरी प्राकृतिक मार से किसान सोमनाथ बेहद दुखी है। पीडित ने प्रशासन से सर्वे कराकर तत्काल राहत दिलाए जाने की मांग की है।