Katni News- मेंटीनेंस कार्य हेतु कल सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

कटनी।शहर संभाग कटनी अंतर्गत 33/11 केव्ही उपकेंद्र पहरुआ से निकलने वाले 11 केव्ही फीडर सिटी 5 एवं सिटी 6 में दिनांक 07.08.2022 को समय सुबह 11 बजे से दोप. 3 बजे तक लाइन मेंटेनेस कार्य एवं ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि हेतु सरस्वती स्कूम के पास कार्य किया जाना प्रस्तावित है उक्त कार्य के दौरान दोनों फीडरों से जुड़े क्षेत्र पन्ना मोड़ , बालाजी नगर , शिवाजी नगर , बस स्टैंड , शिवनगर , अहमद नगर , कुशवाहा नगर , चांडक चौक , नई बस्ती , आधारकाप , संत नगर एवं फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित होगी कार्यानुसार समयावधि बधाई- घटाई जा सकती है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post