कटनी – कलेक्टर प्रियांक मिश्रा के निर्देशों पर कटनी जिले में अस्पतालों की जांच हेतु गठित टीम द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर जिले के 4 निजी अस्पतालों को नये मरीजों को भर्ती कर इलाज करने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही 21 निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है।
अस्पताल संचालन के निर्धारित पापदंडों का पालन नहीं करने वाले 4 निजी अस्पतालों को दस दिन की भीतर सभी कमियां दूर कर तय मानकों का पालन सुनिश्चित करनें के निर्देश दिये गए है। सी.एम.एच.ओ. डॉ प्रदीप मुडिया ने बताया कि जिन चार निजी अस्पतालों में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगाई गई उनमे नवजीवन हॉस्पिटल रबर फैक्ट्री रोड कटनी, रंजन हास्पिटल नई बस्ती कटनी, रूपा लालवानी नर्सिंग होम नई बस्ती कटनी और विजय मैमोरियल हॉस्पिटल बस स्टैंड कटनी शामिल है। इन चारों अस्पतालों के संचालकों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटल में मरीेजों को भर्ती करना बंद करें और जांच हेतु तय चेक लिस्ट के बिन्दुओं पर 10 दिनों के भीतर सुधार सुनिश्चित करें। तय समयसीमा पर सुधार नहीं करने की स्थिति मे म0प्र0 उपचर्याग्रह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापना अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों के अनुरूप् नर्सिंग होम का पंजीयन निरस्त कर हॉस्पिटल सील कर दिया जायेगा।
कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा गठित जिला स्तरीय टीम ने रंजन हास्पिटल नई बस्ती का 5 अगस्त को निरीक्षण किया था। वहीं निरीक्षण दल ने रूपा लालवानी नर्सिंग होम नई बस्ती और नवजीवन हॉस्पिटल रबर फैक्ट्री रोड कटनी का 6 अगस्त को तथा विजय मेमोरियल हॉस्पिटल बस स्टैंण्ड कटनी का जांच दल नें 7 अगस्त को बिन्दुवार जांच की थी।
सौ बिन्दुओं पर हुई जॉच
जॉच टीम निजी अस्पतालों की सौ बिन्दुओं वाले चेक लिस्ट के आधार पर जांच की है। इनमे मुख्य रूप से फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र, एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड वाहन के मुख्य रहा।