मीडिया प्रचार प्रसार समिति में नितिन रैकवार को मिला स्थान
कटनी: मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा आगामी दिनों में आजादी की 75 वीं (प्लेटिनम) सालगिरह पर जबलपुर संस्कारधानी में वृहद आयोजन करने जा रहा है जिसमें प्रदेश भर के पत्रकार शामिल होंगे । इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कुछ समितियों का गठन किया गया है। जिसमें कटनी जिले से नितिन रैकवार को मीडिया प्रचार प्रसार समिति में प्रचार प्रसार का दायित्व दिये जाने से जिले के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है एवं सभी ने बधाई दी
इन पत्रकार साथियों ने दी बधाई
श्री प्रियदर्शन गौर, श्री अशोक पृथ्यानी, प्रमोद खंपरिया, अनिरुद्ध बजाज, संजीव श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र मोदी, संजय चक्रवर्ती, साहिल चक्रवर्ती, मनोज पटेल, मोहन नायक, अमित तिवारी, अंतु पांडेय, प्रकाश जैन आदि ने बधाई दी।