कजलियां पर्व पर लल्लू भैया की तलैया एवं गाटर घाट में चला विशेष सफाई अभियान
कटनी (12 अगस्त 2022) - पर्वो के अवसर पर नागरिकों को सुचारू सफाई मुहैया कराने के उद्धेश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा रोजाना विशेष सफाई चलाया जाकर रहवासी एवं बाजार क्षेत्रों में कचरे का संग्रहण किया जा रहा है।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था एवं कजलियां पर्व को दृष्टिगत रखते हुए निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा आज प्रातः गाटर घाट पहुंच मार्ग एवं घाट स्थल, पुल के ऊपर की सफाई सहित लल्लू भैया की तलैया के आसपास सफाई एवं चूने की लाइनिंग का कार्य कराया गया। प्रातः चौपाटी स्थित फूल मंडी, बस स्टैंड, बस स्टैंड मुख्य मार्ग, आजाद चौक से सुक्खन चौक मुख्य मार्ग की सफाई, जालपा देवी वार्ड की विभिन्न गलियों, चांडक चौक प्वाइंट, महात्मा गांधी वार्ड के विभिन्न स्थलों, झंडा बाजार, कपड़ा बाजार, कारगिल चौराहा के मुख्य मार्ग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड दुबे कॉलोनी, राम जानकी हनुमान वार्ड मुख्य मार्ग, कावस जी वार्ड बरगवां मुख्य मार्ग, फारेस्टर वार्ड मुख्य मार्ग, विवेकानंद वार्ड मुख्य मार्ग, शिवाजी वार्ड निरंकारी रोड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के विभिन्न स्थलों, स्टेट बैंक तिराहा सहित नगर के अन्य स्थलों में सफाई का कार्य कराया गया।
नगर के नाले नालियों की सफाई एवं पानी निकासी की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छता मित्रों द्वारा पन्ना मोड पेट्रोल पंप के पीछे नाले के जाम की सफाई, जालपा वार्ड विजय रोलिंग शटर के पास की नालियों, महात्मा गांधी वार्ड गांधी गंज, सागर पुलिया मुख्य मार्ग की नालियों के अपशिष्ट की सफाई सहित नगर के विभिन्न स्थलों में डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किये गए।