शासकीय व अशासकीय शालाओं में मनाया गया स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव
कटनी (kaymoreNews) अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ के मार्गदर्शन व म. प्र. शिक्षक संघ के निर्देशानुसार स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में देश के स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उनके आश्रित परिजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। आयोजक शालाओं में छात्र/छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों किया गया , कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के पूजन एवं कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा वंदे मातरम् राष्ट्रगीत का गायन करते हुए आजादी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इंडिया से भारत बनने की थीम पर आख्यान प्रस्तुत किये गये।