Katni News:जिक्रे शोहदाए करबला वि.गढ़ अंजुमन प्रांगण में हुआ संपन्न


मुफ्ती एजाज अहमद,मुफ्ती जाकिर हुसैन,शायर सैफुल्ला सुलतानी एवं हाफिज निजामुद्दीन ने दिया प्रोग्राम
कटनी(विजयराघवगढ़)। अंजुमन इस्लामिया अरबी उर्दू स्कूल प्रांगण वार्ड 14 में 12 दिन का प्रोग्राम मोहम्मद स्वल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के नवासों को यजीदियों द्वारा शहीद किए जाने पर इमामे हुसैन एवं उनके साथी करबला में शहीद किए गए थे उनकी याद में नदीपार एवं ईदगाह मोहल्ला के लोग *जिक्रे शोहदाए करबला* के रूप में मनाया उल्लेखनीय है कि हर साल की भांति इस साल भी कॉविड 19 के बाद का पहला प्रोग्राम 12 दिन का  जिक्रे शोहदाए करबला मनाया गया मुस्लिम धर्मावलंबी के लोग मोहर्रम को बड़ी आस्था के साथ मनाते हैं।
पैगंबर मोहम्मद स्वल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के नवासे इमामे हुसैन रजी. ने (नाना) इस्लाम के कानूनों को यजीद ने हुकूमत की धौंस से अपनी मर्जी के मुताबिक चलाना चाहता था जिसको रोकने के लिए हजरत इमामे हुसैन मदीना से करबला पहुंचे थे जिनको यजीदियों ने शहीद कर दिया था उनकी याद में मोहर्रम को गमी के साथ मनाते है।इसी तारतम्य में नदीपार,ईदगाह मोहल्ला के सभी अनुयाई इमामे हुसैन रजी.के नाम पर जिक्रे शोहदाए करबला का रोजाना प्रोग्राम प्रयागराज से आए मुकर्रिर मौलाना मुफ्ती एजाज अहमद ने एक मोहर्रम से 12 मोहर्रम तक बयान दी एवं आखरी दिन मुकर्रर मुफ्ती जाकिर हुसैन का बड़े अच्छे अंदाज में खिताब हुआ एवं शायरे इस्लाम सैफुल्ला सुलतानी संभल से आकर अच्छे कलाम पढ़ कर श्रोताओं का दिल जीत लिया 12 दिन के प्रोग्राम को रोजाना जामा मस्जिद के इमाम हाफिज निजामुद्दीन द्वारा कुरान मजीद की आयतों से प्रारंभ किया जाता रहा।
प्रोग्राम के अंतिम दिन 35 बालक/बालिकाओं को इनाम वितरित किया गया साथ ही 13 बच्चे जो कुरान शरीफ नाजरा पूरा कर चुके हैं उनको सनद ए नाजरा का प्रमाण प्रस्तुत किया गया अलाउंसरी माजिद जी ने किया एवं नूर मोहम्मद एडवोकेट ने जल्सा में आए सभी का आभार जताया,इस्तकबाल/ शुक्रिया नामा पेश किया जामा मस्जिद के सदर अब्दुल खालिक बाबा द्वारा धर्म गुरुओं का स्वागत देखरेख करते रहे,जामा मस्जिद कैमोर के इमाम हाफिज तुराब जिनते स्टेज रहे। अहले मोहल्ला नदीपार,ईदगाह मोहल्ला के मदद से अंजुमन इस्लामिया उर्दू स्कूल कमेटी के मेम्बर सदर सेक्रेटरी खजांची, हसनी हुसैनी/छोटी कमेटी एवं अन्य लोगों के द्वारा प्रोग्राम का सारा इंतजाम किया गया।नगर परिषद अध्यक्ष पति/मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा ने मोहर्रम पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामा पेश की
प्रोग्राम में टी आई विजय सिंह बघेल एवं स्टॉफ द्वारा त्योहार को लेकर मोबाइल वैन द्वारा पैनी नजर रखी मोहर्रम को सभी धर्म के लोग मिलकर शांति एवं सौहार्द के से था मनाया
नगर परिषद द्वारा नगर के चारों ओर साफ सफाई व्यवस्था नाली के पानी की निकासी एवं ताजिया जुलूस के लिए चुने की लाइन भी डाली गई

Post a Comment

Previous Post Next Post