Katni News:मच्छरों के आतंक से बड़ा बीमारियों का खतरा, नगर निगम नींद में

मच्छरों की फौज घुस रही घरों में नहीं हो रहा दवा का छिड़काव ,मच्छरों के आतंक से बड़ा बीमारियों का खतरा
कटनी।। बरसात का मौसम शुरू होते ही बीमारियों का दौर भी चल रहा है ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत है मच्छरों को रोकना ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में मच्छरों ने आतंक मचा के रखा है

ग्रामीणो का कहना हैं कि इस समय मच्छरों की भयंकर प्रजाति थोक में घरों में घुस रही है पहले दवा का छिड़काव हो जाता था लेकिन कुछ सालों से ही दवा का छिड़काव नालियों व गैरों में नहीं हो रहा है जिससे मच्छर भारी मात्रा में पनप रहे हैं मच्छरों की वजह से मलेरिया टाइफाइड अन्य कई प्रकार की बीमारियां बढ़ने का खतरा हो रहा है जिससे कि मलेरिया विभाग के द्वारा दवा का छिड़काव होना चाहिये ।

मच्छरों के  आतंक  रीठी क्षेत्र के बिलहरी निर्टरा सुगवा पोडी तिलगवा सुगवा बिरुहली देवगांव हरदुआ अन्य कई गांवों में बढ़ा है, जल्द से जल्द दावा का छिड़काव नही हुआ तो इसका भुगतान क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ेगा। क्षेत्र के लोगो मे बीमारी फैलने का डर का माहौल बना हुआ है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post