कटनी (20 अगस्त) - नगर निगम प्रशासन द्वारा सुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं आयुक्त श्री सत्येंद्र सिंह धाकरे के निर्देशन में रोजाना दो पारियों में सफाई के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार प्रातः नगर की सफाई व्यवस्था दृष्टिगत रखते हुए वार्ड क्रमांक 3 कुठला गहोई बस्ती व वल्लभनगर के विभिन्न स्थलों की नालियों की सफाई का कार्य कराया गया। नाले नालियों से सुगम पानी निकासी हेतु वार्ड क्रमांक 5 चंडिका नगर में प्यासी जी के घर के पास,वार्ड क्रमांक 9 दाल मिल गली गली, वार्ड क्रमांक 10 वरुण भवन रोड, आनंदपुर आश्रम माता जी मंदिर के आस पास एवं डॉ अमित साहू व डॉ चंदन जी की डिस्पेंसरी सहित ईदगाह के पास की नालियों की सफाई कराई गई। वार्ड क्रमांक 30 स्थित मैरिज गार्डन गली, रामलीला मैदान के पास, वार्ड क्रमांक 35 डॉक्टर तिवारी गली वार्ड क्रमांक 38 ए.सी.सी डहरू लाइन की नालियों के अपशिष्ट की सफाई कराई जाकर झाड़ियों की कटाई का कार्य कराया गया।
नगर के मुख्य मार्गों एवं डिवाइडर की सफाई व्यवस्था हेतु पन्ना मोड, नदी पार मुख्य मार्ग, चांडक चौक, आज़ाद चौक, मिशन चौक, नई बस्ती, बरगवां, भट्टा मोहल्ला, कोतवाली तिराहा, व्ही आई पी रोड, कोढ़ी मोहल्ला, एन के जे सब्जी मंडी सहित वार्ड क्रमांक 9 की विभिन्न गलियों, वार्ड क्रमांक 12 बंगला मुखी मंदिर के आस पास, वार्ड क्रमांक 17 गटागट गली, वार्ड क्रमांक 18 मुख्य मार्ग सहित नगर के अन्य स्थलों में सफाई का कार्य किया गया।
कृषि उपज मंडी से बाईपास तक माधव नगर गेट मुख्य मार्ग एवं बरगवां ओवर ब्रिज के नीचे की दीवारों की सफाई का कार्य कराया जाकर डोर टू डोर कचरे का संग्रहण किया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किए गए।