katni News-विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ,
आचार्य डॉ अनिल शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है।
कटनी :लखेरा में भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ आज सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। बैंडबाजों पर बज रही धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के पहले दिन यज्ञाचार्य आचार्य के सानिध्य में विधि-विधान के साथ वेदी पूजन किया गया।  तत्पश्चात खेरमाई मंदिर  से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल पीतांबर धारी महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा वार्ड के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। कथा व्यास आचार्य डॉ अनिल शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बडे़ ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। इसके पूर्व आज सावन के अंतिम सोमवार में पार्थिव शिवलिंग निर्माण करने भक्तों का जनसमूह उमड़ा दिन में पार्थिव शिवलिंगो का रुद्राभिषेक हुआ ।

Post a Comment

Previous Post Next Post