Katni News: जिलाधिकारी ने कक्षाओं में सबसे पीछे की बैंच में बैठकर शैक्षणिक कार्य का जायजा लिया।

कटनी(5 अगस्त 2022):सीएम राइज स्कूल बड़वारा  का औचक निरीक्षण करने पहुँचे कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सबसे पहले कक्षा 9वीं की क्लास में पहुंचे और कक्षा में सबसे पीछे खाली बैंच में जाकर बैठ गए। कलेक्टर ने पढ़ा रही शिक्षिका शिल्पा गुप्ता को शिष्टता, औपचारिकता नहीं निभाने का निर्देश देते हुए अध्यापन कार्य जारी रखने कहा। यहां हेलन केलर की जीवनी के द्वारा बच्चों को आत्मविश्वास का पाठ पढ़ाया जा रहा था। इसके बाद कलेक्टर ने 6वीं, 11वीं और 12वीं की भी कक्षाओं में में पहुंचे और सभी कक्षाओं में सबसे पीछे की बैंच में बैठकर शैक्षणिक कार्य का जायजा लिया।  उन्होंने सीधे कक्षाओं में पहुंचकर शिक्षकों के अध्यापन के तौर-तरीकों का मुआयना किया। कलेक्टर ने स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता, साफ-सफाई और अनुशासन आधारित वर्क कल्चर विकसित करने के निर्देश दिए।
            कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि सीएम राइज स्कूल की गरिमा व प्रतिष्ठा के लिए जरूरी है कि यहां शैक्षणिक स्टॉफ समय पर आए। कक्षाओं का वास्तविक संचालन हो, छात्र निर्धारित यूनीफार्म पर आएं। श्री मिश्रा ने कहा कि सीएम राइज स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कराएं। यहां का शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय स्कूल तथा नामचीन प्राइवेट स्कूलों की तरह होना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post