Katni News: हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जनप्रतिनिधियों ने नगर में निकाली जागरूकता रैली

कटनी। हर घर तिरंगा अभियान से हर वर्ग को जोड़ने के लिए जिले भर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को जनपद पंचायत कटनी में जनपद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और समस्त जनपद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत प्रांगण से रैली प्रारंभ हुई और जिसमें पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। रैली जनपद पंचायत प्रांगण से प्रारंभ होकर कचहरी चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, अहिंसा चौक से होते हुए वापसजनपद पंचायत प्रांगण में समाप्त हुई।
जागरूकता रैली भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जनपद पंचायत कटनी अध्यक्ष गीता देवी, उपाध्यक्ष जगदीश उरमलिया, जनपद पंचायत आरएन सिंह सहित जन अभियान परिषद, सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post