कटनी।। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद व जन लोक मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में एक बैठक । बिलहरी में संपन्न हुई इस बैठक मे शहर के विभिन्न समाजसेवी, अधिवकता, डॉक्टर, पत्रकार सम्मलित हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने की संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार दासवानी ने की । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 15 अगस्त 2022 वैश्य महापरिषद के प्रदेश महामंत्री वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा के बिलहरी स्तिथ कार्यालय में ध्वजारोहण सम्पन्न होगा। ध्वाजारोहण उपरांत स्वल्पाहार कार्यक्रम भी रखा गया है , ध्वजारोहण वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद खाम्परिया व अनंत गुप्ता के द्वारा किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में वैश्य महापरिषद के प्रदेशाध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज पत्रकार संजीव श्रीवास्तव , संचालन पत्रकार राजेश सिंह के द्वारा किया जाएगा। बैठक में डॉक्टर डी के खरे, डॉक्टर वी बी खरे, संतोष दुबे (हिन्दू महासभा),एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज(कार्यकारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी व जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद) , वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा,श्याम तिवारी,डॉक्टर वीरेंद्र खम्परिया,संजय गुप्ता,शुभाष मालाकार,प्रकाश जैन,एडवोकेट राजेश सिंह,अमित तिवारी,एडवोकेट आर के बक्शी, महेंद्र सिंह राजपूत, अनंत गुप्ता, राजा सूर्यवंशी, हसन राशिद, प्रमोद खम्परिया, अजय संडालिय, दीपेश जायसवाल, राकेश निगम,एडवोकेट पी एल त्रिपाठी व अन्य।
Katni News:वैश्य महापरिषद के द्वारा बिलहरी में किया जाएगा ध्वजारोहण।
bySandesh Dunia
-
0