बंद कार में बैठी हुई अवस्था में युवक का शव मिलाः
सिर में लगी थी गोली, सड़क किनारे कार में शव मिलने से मचा हड़कंप,
सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोहवल बायपास के पास बंद कार में बैठी हुई अवस्था में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के सिर में गोली लगी थी। मृतक के गोद में गैर लाइसेंसी पिस्टल भी था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल शुरू की। शव सितपुरा सरपंच के भतीजे सुंदरम मिश्रा का बताया जा रहा है। इसके कारण परिजन चुनावी रंजिश के चलते हत्या करार दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है। मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।