Katni News: बोल बम कमेटी ने शामिल होने के लिए किया अपील

श्रावण मास में अखंड मानस पाठ निरंतर जारी, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हो रहे शामिल

 कटनी : बोल बम कमेटी कुठला की तरफ से सावन मास के पावन अवसर पर अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन विश्व कल्याण के लिए शिव मंदिर परिसर में किया जा रहा है  इसमें श्रद्धालुओं  बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेकर मानस पाठ कर रहे हैं। बोल बम समिति के सदस्यों  ने बताया कि अखंड रामचरितमानस पाठ सावन महीने में विश्व कल्याण के लिए हर वर्ष किया जाता है। इससे देश में अमन चैन बरकरार रहे। लोग एक-दूसरे के प्रति प्रेम-सद्भाव रखें। इससे देश के साथ क्षेत्र में शांति बनी रहे। अखंड चल रहे रामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति 12 अगस्त को एव भंडारा का आयोजन 13 अगस्त को किया जाएगा। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं प्रसाद ग्रहण करेंगे। आज समिति सदस्यों  मानस पाठ संगीतमय करके श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बोल बम समिति के रविंद्र सेन, शंभू बर्मन, शिव कुमार पटेल, अनिल सेन, बल्ला पटेल, रावबी पटेल, करण सेन, तरुण गुप्ता, श्री सेन, उमाशंकर गुड्डू पटेल, ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है

Post a Comment

Previous Post Next Post