Katni News:वृद्धा आश्रम (अपना घर) पहुंचकर सपरिवार मनाया जन्मदिन, बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद

पर्यावरण संरक्षण हेतु शमी का पौधा रोपित कर दिया हरियाली का संदेश
कटनी (२५अगस्त)- हमारे बुजुर्ग एवं वृद्ध हमारे समाज की धरोहर है, इनका सम्मान करना, इनकी देखभाल करना और इनकी सेवा करना हम सभी का परम दायित्व एवं सौभाग्य है। इनके आशीष से ही हम फलते ,फूलते और सर्वांगीण रूप से विकसित और खुशहाल हो पाते हैं। कुछ इस आशय के विचार अपने 81 वें जन्मदिवस पर बच्चन नायक वृद्ध आश्रम (अपना घर), सपरिवार पहुंच कर वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी गौरीशंकर असाटी ने अत्यंत भावुक होकर व्यक्त किए। श्री असाटी ने जीवन काल के 80 वर्ष पूर्ण करते हुए, वृद्ध एवं बुजुर्गों के बीच पहुंचकर अपना  81 वा जन्म दिवस दीप प्रज्वलित कर एवं बुजुर्ग साथियों को माल्यार्पण कर आनंद  के साथ सेलिब्रेट किया और बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री असाटी ने सपरिवार अपने ज्येष्ठ पुत्र योगेंद्र कुमार असाटी ,शैलेंद्र असाटी एवं अपनी पुत्रवधूओ तथा चतुर्थ पीढ़ी के साथ मनाया। साथ ही इष्ट मित्रों की मौजूदगी में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से शमी का पौधा रोपित करते हुए पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया एवं जनमानस से अपील की, कि हर खुशी, जन्मदिवस हो,शादी की सालगिरह या अन्य कोई भी उत्सव के अवसर पर एक-एक पौधा रोपित कर उनकी सुरक्षा और देखभाल करते हुए ग्रीन कटनी-क्लीन कटनी  बनाए जाने में सहयोगी बने। ऐसे कार्यों में आप,हम और सभी की सहभागिता आवश्यक है। इस दौरान वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों द्वारा अपने जीवन काल के अनुभव साझा किए गए एवं आज साथ में बिताए गए पलों को बेहद खुशनुमा और आनंददायक बताया। असाटी परिवार ,इष्ट मित्रों, बुजुर्गों तथा सेवादारों की उपस्थिति में सभी ने श्री प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान दौरान अखिलेश पांडे अरविंद गुप्ता एवं अन्य साथियों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post