Katni News:सायना में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से सम्पन्न


कटनी।।सायना इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए विभिन्न त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाता है। सायना में श्रावण माह के लोकप्रिय त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर प्रतिवर्ष राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित होती रही है। इस वर्ष भी इस गतिविधि में राखी मेकिंग और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राखी मेकिंग में कक्षा पहली से पाँचवी तक के बच्चों और मेंहदी प्रतियोगिता में छठवीं से बारहवीं की छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने सुंदर व कलात्मक राखियाँ बनाई। वहीं छात्राओं नें सुंदर डिजायनों में मेंहदी लिखी। निर्णायक की महती भूमिका का निर्वाहन श्रीमती रश्मि सरेचा और श्रीमती रुचि खरे ने किया। सायना के प्राचार्य डॉ आदित्य कुमार शर्मा ने बच्चों व उनके अभिभावको को धन्यवाद करते हुए कहा कि अवसर मिलने पर बच्चों की मौलिकता सामने आती है और सायना इसके लिए हर बच्चे को मंच प्रदान करता है। इस कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती श्वेता पाण्डे ने किया। प्राथमिक विभाग की समन्वयक श्रीमती रीत मोंगा ने कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त किया है।

दूसरे दिन सायना इंटरनेशनल स्कूल  में भाई बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें छात्रावासी बच्चों ने शिक्षकों के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ सायना के प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमार शर्मा, समन्वयक डॉ. लोकेश दुबे व श्रीमती रीत मोंगा ने भगवान गणेश का पूजन कर किया। प्राचार्य महोदय ने अपने आशीर्वचन में कहा कि रक्षाबंधन की धार्मिक एवं ऐतिहासिक परम्परा रही है लेकिन वर्तमान समय में नारियों के सम्मान का ध्यान रखा जाना अति आवश्यक है। कला संकाय के विभागाध्यक्ष अभिनव खरे ने रक्षाबंधन के धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्त्व पर प्रकाश डाला। श्रीमती सहाना बासू ने भी बच्चों को इस पर्व की आवश्यकता बताई। तदोपरांत सुमधुर गीतों के बीच छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने छात्रों को राखी बाँधकर मिठाई खिलाई। छात्रों ने भी उनकी रक्षा का वचन दिया। डॉ. लोकेश दुबे द्वारा आभार प्रदर्शन कर किया। कार्यक्रम के संयोजक दिलीप कुमार झा ने सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post