सीईओ जिला पंचायत ने अभियान के तहद पौधा रोपण किया
कटनी (7 अगस्त)- हर घर तिरंगा एवं अंकुर अभियान के अंतर्गत विगत दिवस विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें जनपद क्षेत्र बड़वारा के ग्राम बड़वारा में अंकुर अभियान के अंतर्गत आम के दो सौ पौधे महात्मा गांधी नरेगा योजना से रोपित किये गए। आयोजित गतिविधियों में सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश चंद्र गोमे द्वारा आम का पौधा रोपित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय बड़वारा के छात्रों द्वारा तिरंगा अभियान के तहत सहभागिता करते हुए रैली निकाली गई । उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों द्वारा पौधे रोपित किये गए एवं तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसकी आमजनो ने खूब सराहना की। इसके उपरांत सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे द्वारा ग्राम पंचायत पठरा की जय बजरंग गौशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मानव जीवन विकास समिति के निर्देशन में तैयार किये गए जैविक कीटनाशक के उपयोग के बारे में अवगत कराया, ये जैविक कीटनाशक ऑर्गेनिक खेती हेतु बड़े उपयोगी है एवं रासायनिक कीटनाशक से 20 गुना सस्ते है। तत्पश्चात सी योजना पंचायत ने ग्राम पंचायत पठरा के बिजौरी ग्राम में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत देवारण्य उपयोजना के तहत हर्र, बहेड़ा और आंवला प्रजाति के वृक्ष रोपित किये गए। सीईओ श्री गोमे द्वारा बहेड़ा का वृक्ष रोपित किया गया।कार्यक्रम में माध्यमिक शाला बिजौरी के छात्रों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत सहभागिता की गई एवं वृक्ष रोपित किये। सीईओ जिला पंचायत द्वारा हर घर तिरंगा एवं अंकुर अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर हर दुकान हर प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को पूरी देश भक्ति एवं देश प्रेम के साथ फहराए जाने की अपील की गई एवं पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को हरा भरा बनाए रखने हेतु पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा और देखभाल करने हेतु निर्देशित किया गया इस दौरान सीईओ जनपद सुरेंद्र तिवारी सहायक यंत्री संजीव खर्द एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।