कटनी: अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन जिला कटनी की कार्यकारिणी का गठन इंदिरा गांधी वार्ड मे जिला अध्यक्ष कटनी से श्री हरभजन राय जी के नेतृत्व से महामंत्री नवल किशोर के पश्चात आज कटनी पर कार्यक्रम संपन्न हुआ और अतिथियों का स्वागत फूल माला से सम्मानित किया गया तथा कटनी जिला अध्यक्ष श्री हरभजन राय जी ने पदाधिकारियों को एवं प्रबुद्ध जनों को डायरी पेन तथा फूलों का गुलदस्ता गिफ्ट देकर आभार प्रकट किया जिसमें मुख्य अतिथि रहे देवेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता मैं वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध बजाज कटनी विशेष अतिथि में अनंत गुप्ता कटनी रघुराज यादव सुनील कुमार राय छन्नूलाल राय रामचंद्र खियानी आशिक राय अवधेश यादव श्रीमती साधना विश्वकर्मा सुमित मलिके शुभाष मालाकार श्याम तिवारी वैध सुरेंद्र विश्वकर्माएवं कार्य करणी संचालन कर रहे पत्रकार हसन रसीद की उपस्थित सराहनीय रही तथा सभी सदस्य गणो ने संगठन की गरिमा को बरकरार रखने एवं हो रहे मानव के शोषण की आवाज को बुलंद कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे तथा प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराएंगे एवं संगठन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सभी को न्याय दिलाने का प्रयास करते रहेंगे एवं बैठक कार्यकारिणी में उपस्थित सदस्यों ने कटनी जिला अध्यक्ष को आश्वासन देते हुए वचन दिया कि मैं अपने पूर्ण निष्ठा के साथ संगठन में समर्पित रहूंगा तथा सदेव जनहित का कार्य में प्रयासरत रहूंगा इस प्रकार की सदस्यों की मनोवल को देखते हुए बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने बहुत बहुत हर्ष व्यक्त किया जिससे जिला कटनी अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की कार्यकारिणी विधिवत संपन्न हुई जो सराहनीय व प्रशंसनीय रही
Katni News:अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन जिला कार्यकारिणी का गठन
bySandesh Dunia
-
0