Katni News:कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, ससुराल पर किया था हाथ साफ

कटनी ॥ कोतवाली पुलिस ने सुने घरों में ताला तोड़कर लगभग 1 लाख रुपए की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को चोरी के माल सहित पकड़ लिया है। कोतवाली पुलिस नें चोरी और मारपीट के मामले सहित कुल 4 दर्ज प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किये गए आरोपी के कब्जे से चोरी का मशरूका भी बरामद कर लिया गया है जिसे न्यायालय में पेश किया गया ! 

कटनी।। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली में आरोपी शनि शिवहरे की पत्नी और सास नें रिपोर्ट दर्ज कराई थी की शनि शिवहरे नें घर से फ्रिज ,अलमारी ,लोहे की अलमारी ,सोफा सहित कुछ नगदी पार कर दी थी. इसी प्रकार कमलेश सुहाने नें भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी की अज्ञात आरोपी के द्वारा घर से लेपटॉप , चांदी की पायल ,चांदी के गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा और 10 हजार रुपए नगद पार कर दिया था जिसकी शिकायत पर पुलिस नें अज्ञात आरोपी के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी , पुलिस ने घटना की जानकारी एकत्र कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जिसके बाद चोरी की घटना को कारित करने वाले शनि शिवहरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पूछताछ करने पर आरोपी नें चोरी के प्रकरण के साथ साथ मारपीट की घटना को कारित करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से दो लॅपटॉप ,चांदी की जेवरात ,चांदी की गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा फ्रिज ,अलमारी ,लोहे की अलमारी ,सोफा सहित लगभग 1 लाख का मशरूका बरामद किया , पुलिस ने चोरी के आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post